ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपांच रिपोर्टर: संक्रमण रेखा लांघ लोग, बंदिशें कागजों पर

पांच रिपोर्टर: संक्रमण रेखा लांघ लोग, बंदिशें कागजों पर

कंटेनमेंट जोन में नियम- कानून सब तार-तार, आवागमन जारी जिले में 1500 से अधिक कंटेनमेंट घोषित...

पांच रिपोर्टर: संक्रमण रेखा लांघ लोग, बंदिशें कागजों पर
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 23 May 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में 1500 से अधिक कंटेनमेंट घोषित है। शहर से लेकर कस्बा और गांवों में जिधर देखों उधर कंटेनमेंट है। कंटेनमेंट में बल्लियां तो लगाई हैं, पर आवागमन जारी है। लोग बल्ल्यिां हटाकर आवाजाही कर रहे हैं। कई जगह तो इन्हें क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है। न तो कोई रोकने वाला है औ न टोकने वाला। अब तक कि जो बंदिशें चल रही वह सब कागजों में है।

--------

गायब हो गई कंटेमेंट की बल्लियां

फोटो: 4 रम्पुरामिश्र में कंटेमेंट की गायब हो गई बल्लियां

रम्पुरामिश्र। रम्पुरामिश्र गांव में पांच दिन पहले एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए थे। गली को कंटेनमेंट घोषित कर बल्लियां लगा दी गई थी। दुर्भाग्य किसी की निगरानी न होने लोगों ने बल्लियां तोड़कर हटा दी हैं।

----------------

फिर से लगाई गई बल्लियां

फोटो: 5: जहानाबाद में दोबारा से लगाई गई बल्लियां

जहानाबाद। कस्बे में कई परिवार संक्रमित है। संक्रमित क्षेत्रों को कन्टेमेंट घोषित कर बल्लियां लगाई गई थी। लोग बल्लियों तोड़कर आना-जाना शुरू कर देते है। जहानाबाद में दो बार बल्लियों को ठीक से लगाया गया है।

------------

कंटेनमेंट में आवागमन जारी

फोटो: 6: मोहल्ला तुलाराम ने बल्लियों के किनारे से निकलत लोग

पीलीभीत। शहर में 100 से अधिक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। सभी जगह बल्लियां लगाई गई है। दुर्भाग्य है कि अधिकांश जगह बल्लियां हटा दी गई हैं या फिर तोड़ दी गई है। मोहल्ला तुलाराम में बल्लियां के किनारे के किनारे से लोगों को जाना-जाना जारी है।

--------------------

खानापूर्ति के लिए लगा बेरीकेडिंग

फोटो: 7: पूरनपुर में कंटेनमेंट घोषित क्षेत्र में लगी बल्लियां

पूरनपुर। पूरनपुर कस्बा सहित क्षेत्र के अधिकांश गांवों को कंटेनमेंट घोषित कर बल्लियां लगाई गई र्हैं। पर अधिकांश जगह बल्लियां हटाकर लोग निकलते है। पूरनपुर में अधिकांश जगह कंटेनमेंट में आना जाना जारी है।

-------------

बल्लियां लगाकर भूल जाते हैं कर्मचारी

फोटो: 8: शहर में पालिका कर्मचारी बल्लियां लगाते हुए।

पीलीभीत। नगर पालिका कर्मचारी संक्रमितों की गली के दोनों ओर बल्लियां लगा देते है। बल्लियां लगाने के बाद न तो वह देखने जाते और न ही वहां कोई निगरानी होती है। जो चाहता है वह बल्लियां हटाकर निकल जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें