ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतलैपटो के नए वायरस से संक्रमित पांच मरीज मिले

लैपटो के नए वायरस से संक्रमित पांच मरीज मिले

अब तक जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर सतर्कता और एहतियात बरता जा रहा था। तो अब पहली बार शुरू हुई जांच में पांच मरीज लैपटोस्पाईरोसिस के शिकार...

लैपटो के नए वायरस से संक्रमित पांच मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 17 Oct 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अब तक जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर सतर्कता और एहतियात बरता जा रहा था। तो अब पहली बार शुरू हुई जांच में पांच मरीज लैपटोस्पाईरोसिस के शिकार मिले हैं। यह एक अलग तरह के चूहे के वैक्टीरिया वाली बीमारी है। नई बीमारी के प्रति गंभीरता बरतते हुए इसकी रोकथाम कराने को स्वास्थ्य विभाग ने पशुपालन व कृषि विभाग को पत्र भेजा है।

अभी तक बुखार आने पर डेंगू, मलेरिया, टीबी और टायफाइड की जांच कराई जा रही थी। इस बार पहली बार डेंगू के सैंपल के साथ ही लैपटोस्पाईरोसिस वैक्टीरिया की भी जांच शुरू की गई है। इस जांच में जिले से पांच मरीजों में इसके वायरस की पुष्टि हुई है। लखनऊ से रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। लखनऊ से आई रिपोर्ट में चंदोई से दो, पौटाकलां, बीसलपुर के मोहल्ला दुबे और न्यूरिया से एक एक व्यक्ति में लैपटोस्पाईरोसिस की पुष्टि हुई है। टीमों को मरीजों के गांव भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें