पूरनपुर में योजना के अंतिम दिन पांच लाख की हुई वसूली
कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने को पूरनपुर में बिजली कार्यालय पर बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी। कैंप में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के...

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने को पूरनपुर में बिजली कार्यालय पर बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी। कैंप में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 45 कामर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल में ब्याज की छूट मिली। वहीं लगभग पांच लाख रुपए की वसूली भी हुई।
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अधिकांश बिजली उपभोक्ता बिल चुकता नहीं कर पाए। इससे उनपर विभाग का काफी रुपया बकाया हो गया। कामर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने में राहत देने के लिए कोबिड19 एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई। इसमें उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर ब्याज में छूट का लाभ लिया। योजना के अंतिम दिन भी विभागीय कार्यालय पर लगे कैंप में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
बिजली एसडीओ मो. शोयब अंसारी ने बताया कि रविवार को शहर और ग्रामीण के 45 उपभोक्ताओं को छूट का लाभ दिया गया। इस दौरान लगगभ पांच लाख रुपए की राजस्व वसूली भी हुई। उन्होंने बताया कि इससे पहले 550 उपभोक्ताओं को लाभ मिल चुका था। इस योजना में पंजीकरण कराकर नवंबर 2020 तक के बकाए पर लगे अधिभार (ब्याज) पर सौ प्रतिशत की छूट दी गई है।
