ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसिगरेट की चिंगारी से लगी आग, बीस गूंगा भूसा जलकर राख

सिगरेट की चिंगारी से लगी आग, बीस गूंगा भूसा जलकर राख

सिगरेट की चिंगारी से खेतों में आग लग गई जिससे सैकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। बेकाबू आग की चपेट में आने से खेत में लगे दो दर्जन भूसे के गूंगे भी जल गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर बमुश्किल आग पर...

सिगरेट की चिंगारी से खेतों में आग लग गई जिससे सैकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। बेकाबू आग की चपेट में आने से खेत में लगे दो दर्जन भूसे के गूंगे भी जल गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर बमुश्किल आग पर...
1/ 2सिगरेट की चिंगारी से खेतों में आग लग गई जिससे सैकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। बेकाबू आग की चपेट में आने से खेत में लगे दो दर्जन भूसे के गूंगे भी जल गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर बमुश्किल आग पर...
सिगरेट की चिंगारी से खेतों में आग लग गई जिससे सैकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। बेकाबू आग की चपेट में आने से खेत में लगे दो दर्जन भूसे के गूंगे भी जल गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर बमुश्किल आग पर...
2/ 2सिगरेट की चिंगारी से खेतों में आग लग गई जिससे सैकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। बेकाबू आग की चपेट में आने से खेत में लगे दो दर्जन भूसे के गूंगे भी जल गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर बमुश्किल आग पर...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 08 May 2019 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

सिगरेट की चिंगारी से खेतों में आग लग गई जिससे सैकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। बेकाबू आग की चपेट में आने से खेत में लगे दो दर्जन भूसे के गूंगे भी जल गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर बमुश्किल आग पर काबू पाया।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ग्रंट नं.1 उर्फ बिशनपुर के खेतों में मंगलवार दोपहर किसी राहगीर ने जलती हुई सिगरेट डाल दी। इससे गेहूं की नरई में आग लग गई। तेज हवा के चलने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। खेतों में तेज लपटों के साथ आग जलने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दर्जनों किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और जुताई करने लगे। आग से क्षेत्र की लगभग एक हजार एकड़ नरई जलकर खाक हो गई। आग लालपुर के खेतों में चली गई वहां भी दर्जनों किसानों की खेतों में भूसा बनाने के लिए खड़ी नरई जल गई। भूसा सुरक्षित रखने के लिए खेतों में लगभग पच्चीस गूंगे बनाए गए थे। इनमें सैकड़ों ट्राली भूसा भरा हुआ था। आग की चपेट में आने से मंगे सिंह, काले सिंह, बलवंत सिंह और महेंद्र सिंह के सभी गूंगे भी जल गए जिससे भूसा नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस और और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें