ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतट्रांसफार्मर स्टोर में लगी आग, 1500 लीटर तेल खाक

ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी आग, 1500 लीटर तेल खाक

शहर में नौगवां चौराहे के पास स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफर गौदाम में लापरवाही के चलते बड़ी अनहोनी टल गई। यहां एक लकड़ी पर रखे ट्रांसफार्मर आयल को गर्म करने वाली इमलशन राड के अधिक गर्म होने पर लकड़ी ने...

ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी आग, 1500 लीटर तेल खाक
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 24 Oct 2018 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में नौगवां चौराहे के पास स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफर गौदाम में लापरवाही के चलते बड़ी अनहोनी टल गई। यहां एक लकड़ी पर रखे ट्रांसफार्मर आयल को गर्म करने वाली इमलशन राड के अधिक गर्म होने पर लकड़ी ने आग पकड़ ली।

जलती हुई लकड़ी ट्रांसफर आयल में गिर गई और उससे आग लग गई। जब तक गोदाम में मौजूद कर्मचारियों को इसकी भनक लगी की तब तक तेल में लगी आग से लपटें उठने लगी। इस पर आनन-फानन में सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ देर में ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और फायर कर्मी आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से हुए नुकसान के बारे में एसडीओ रणवीर सिंह ने बताया कि 15 सौ लीटर ट्रांसफार्मर आयल जला है और दो खराब ट्रांसफर भी जले हैं। आग लगने की जांच होगी और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें