Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFire Devastates Thatched Houses in Majhgawan Village Families Seek Government Aid
मझगवां में आग से छप्परपोश झोपड़ी जली, दो परिवारों का नुकसान
Pilibhit News - मझगवां गांव में मंगलवार को छप्परपोश घर में अचानक आग लग गई। इससे दो परिवारों का काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने मेहनत करके आग पर काबू पाया, लेकिन पीड़ित परिवारों ने सरकार से मदद की मांग की...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 05:02 PM

बिलसंडा। नगर से सटे मझगवां गांव में मंगलवार को छप्परपोश घर अचानक आग लग गई। दो परिवारों के कपड़े बर्तन अनाज समेत गृहस्थी का काफी सामान आग की भेंट चढ़ किया। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गांव निवासी जितेंद्र व महेश परिजनों संग छप्परपोश घर में रहते हैं। दोपहर के वक्त अचानक किसी तरह यहां आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। आग की भीषण लपटों के बीच घिरे लोग चीखपुकार के साथ निकलकर भाग खड़े गए। बाद में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग से दोनों परिवारों का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।