ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, दो लाख का सामान जला

सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, दो लाख का सामान जला

खाना बनाते वक्त सिलेंडर लीकेज होने के बाद घर में आग लग गई। आग लगने से दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो...

सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, दो लाख का सामान जला
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 07 Apr 2019 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

खाना बनाते वक्त सिलेंडर लीकेज होने के बाद घर में आग लग गई। आग लगने से दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शोर शराबा होने पर पास पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही आग बुझा ली गई थी। थाना कोतवाली क्षेत्र के सक्टूमल पाकड़ के समीप विवेक त्रिवेदी पुत्र रवीन्द्र कुमार त्रवेदी का मकान है। वह किराना व्यापारी है। शनिवार रात में उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी। इस दौरान रसोई गैस का सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई।

आग लगते ही घर में अफरातफरी मच गई। घरों में मौजूद लोगों ने घर के बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान और इलेक्ट्रानिक सामान जल गया। शोर शराबा होने पर पास पड़ोस के लोगों ने रेता और पानी डालकर जैसे तैसे करके आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दे दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया। विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आग लगने से लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें