ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबिजली की बड़ी लाइन में फाल्ट, रात भर ब्लैक आउट

बिजली की बड़ी लाइन में फाल्ट, रात भर ब्लैक आउट

क्रिसमस की रात से रविवार सुबह तक 33 केवीए लाइन में फाल्ट आने के बाद बिजली व्यवस्था ठप हो गई। पूरी रात ब्लैक आउट रहा जिससे सुबह तक लोगों को...

बिजली की बड़ी लाइन में फाल्ट, रात भर ब्लैक आउट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 27 Dec 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

क्रिसमस की रात से रविवार सुबह तक 33 केवीए लाइन में फाल्ट आने के बाद बिजली व्यवस्था ठप हो गई। पूरी रात ब्लैक आउट रहा जिससे सुबह तक लोगों को परेशानियां हुईं। बिजली आने के बाद दोपहर में फिर गुल होने से लोगों को संडे का मजा किरकिरा हुआ। बिजली विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि फाल्ट आ गया था। इसे सही कर आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।

शहर में राम लीला रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक बस्ती राम राइस मिल कैंपस समेत अन्य इलाको में क्रिसमस की देर रात बिजली अचानक गुल हो गई। सुबह तक बिजली नहीं आने के कारण रविवार को सुबह तक लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित रहे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिजली की आपूर्ति सुचारु हो सकी। इसके बाद उपभोक्ताओं को राहत मिली। हालांकि अपराहन बाद फिर से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। इससे बच्चों समेत रविवार की छुटटी मना रहे लोगों को काफी परेशानियां हुईं। दूसरी तरफ बदली के बीच पूरे दिन धूप नहीं निकली। जिससे सर्दी भी अपना सिर उठाए रही। लोग लगातार बिजली आपूर्ति के आने की राह तांकते रहे। दोपहर बाद टनकपुर बरेली हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर के क्षेत्र में भी बिजली गुल रही। परेशान लोगों ने बिजली कार्यालय के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई। बिजली विभाग के अधिकारी जहागीर आलम ने बताया कि 33 केवीए लाइन में फाल्ट आ गया था। इसे सही करा कर आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े