ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतजिलास्तरीय मेले में उमड़े किसान

जिलास्तरीय मेले में उमड़े किसान

नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। मेले का उद्घाटन प्रभारी सीडीओ अनिल कुमार ने किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक एसएस ढाका ने...

जिलास्तरीय मेले में उमड़े किसान
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 26 Oct 2018 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। मेले का उद्घाटन प्रभारी सीडीओ अनिल कुमार ने किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक एसएस ढाका ने फसलों में तिलहन फलस का मुख्य स्थान होने की जानकारी दी।

डा. कृषि वैज्ञानिक डा. एनसी त्रिपाठी ने किसानों को फलस बोने से पहले भूमि की तैयारी के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डा. विनोद कुमार यादव ने रबी फसल बीज पर 60 प्रतिशत अनुदान की जानकारी दी। जिला भूमि सरंक्षण अधिकारी ने भूमि के समतली करण फसल प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देते हुए एक चिहिन्त क्षेत्र को सरकारी खर्चे पर करने के बारे में बताया। मेले में पीपीओ डा. मुकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आदि करीब 400 किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें