ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतगन्ना काटे पर तौल न होने पर किसानों का फूटा गुस्सा

गन्ना काटे पर तौल न होने पर किसानों का फूटा गुस्सा

क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था के चलते तौल शुरू नहीं हो पाई है। कहीं ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तो कहीं कांटा खराब बना हुआ है। तौल न हो पाने से किसानों का गुस्सा फूट गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यवस्था सुधार...

गन्ना काटे पर तौल न होने पर किसानों का फूटा गुस्सा
हिन्दुस्तान संवाद,संपूर्णानगर-खीरीWed, 13 Nov 2019 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था के चलते तौल शुरू नहीं हो पाई है। कहीं ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तो कहीं कांटा खराब बना हुआ है। तौल न हो पाने से किसानों का गुस्सा फूट गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यवस्था सुधार कराने की मांग की है। कस्बे की किसान सहकारी चीनी मिल पेराई सत्र का उदघाटन गत दिवस कर दिया गया है। इसके बावजूद क्रय केंद्रों पर लचर व्यवस्था के चलते बुरा हाल बना हुआ है। ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज, राणाप्रतापनगर, नहरोसा आदि पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था न होने से तौल शुरू नहीं हो सकी है। उधर गौतमनगर में गन्ना कांटा और जीपीएस मशीन की लीड खराब होने से तौल नहीं हो सकी है । पहले दिन ही तौल की व्यवस्था खराब होने पर किसानों का गुस्सा फूट गया। डायरेक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में कैलाश सिंह, राजेश कुमार, बलजिंदर कुमार, वीरेंद्र मौर्या, यूनुस खान,बलजीत सिंह समेत तमाम लोग शामिल हुए। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें