परिजन सोते रहे,चोर समेट ले गए दो घरों से सामान
परिवार के लोग घर में सोते रहे जबकि चोर दो घरों से नगदी जेवरात समेत दो लाख रुपये का सामान समेट कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस ने...

परिवार के लोग घर में सोते रहे जबकि चोर दो घरों से नगदी जेवरात समेत दो लाख रुपये का सामान समेट कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी की जानकारी ली। चोरी की तहरीर थाना पुलिस को दे दी गई है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव शहपुरा निवासी देवेंद्र कुमार व राजेन्द्र कुमार ने पुलिस तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि रात्रि डेढ़ बजे के करीब चोर घर में घुस आए। उस समय परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे। चोर किसी तरह से दोनों के घरों में दाखिल हो गए। इसके बाद चोर घर में रखी पांच हजार की नकदी व सोने के कुंडल,टीका,पायल एवं राजेन्द्र के घर से चाँदी की पायल,दो फोन बड़े चोरी कर ले गए। चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर बड़े आराम से फरार हो गए। सुबह जागने पर घर का सामान बिखरा देखा तो चोरी की जानकारी हुई। गांव में हुई चोरी की घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो करोड़ पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह परमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
