ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यक है : भदौरिया

बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यक है : भदौरिया

सूरजभान डिग्री कालेज में गृहविज्ञान प्रदर्शनी में जुटी छात्रों की भीड़ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यक है : भदौरिया बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यक है :...

बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की आवश्यक है : भदौरिया
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 20 Jan 2018 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सूरज भान डिग्री कालेज में बीएससी गृहविज्ञान प्रदर्शनी मेले में दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने गृहविज्ञान प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी को देखने के लिए कई विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राओं की भीड़ जुटी रही। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिमा तिवारी ने फीता काटकर किया। बीसलपुर के सूरज भान डिग्री कालेज में चल रही गृहविज्ञान प्रदर्शनी के समापन पर छात्र छात्राओं ने स्वच्छता, बुनाई कढ़ाई, डिजाइन मॉडल, पेंटिंग, साड़ियां व विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए। सुबह से ही मेले में लगाए गए स्टालों का अवलोकन करने के लिए कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं व शिक्षकों की भीड़ जुटी रही। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डा. अंशुमान भदौरिया ने कहा कि छात्र छात्राओं ने जिस तरह से गृहविज्ञान मॉडल बनाने में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उससे साफ जाहिर होता है कि बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है। बस कमी है तो उसे निखारने की है। इस मौके पर ऋषभ खंडेलवाल, राजेश शुक्ला, श्वाती मिश्रा, राजश्री, रेनू आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें