Excitement Builds for New Year 2025 Celebrations in Pilibhit Tiger Reserve and Hill Stations नए साल का स्वागत करने को पीटीआर तैयार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsExcitement Builds for New Year 2025 Celebrations in Pilibhit Tiger Reserve and Hill Stations

नए साल का स्वागत करने को पीटीआर तैयार

Pilibhit News - नए वर्ष 2025 के स्वागत के लिए लोग पीलीभीत टाइगर रिजर्व और पहाड़ी क्षेत्रों में जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं। सभी हटें और गेस्ट हाउस पहले से ही बुक हो चुके हैं। लोग नए साल की पहली किरण देखने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 31 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on
नए साल का स्वागत करने को पीटीआर तैयार

नूतन वर्ष 2025 का स्वागत करने और पुराने 2024 की विदाई को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यही नहीं लोग प्राकृतिक सौंदर्य के बीच इसे मनाने की तैयारी भी कर चुके हैं। इसके लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सभी हटें तीन जनवरी तक के लिए बुक हो चुकी हैं, तो वही गेस्ट हाउस भी खाली नहीं बचा है। शहर के होटलों पर भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में लोगों की जंगल में आज आमद शुरू हो जाएगी। एडवांस बुकिंग को लेकर वनाधिकारी भी काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं और अपनी पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अलावा काफी संख्या में लोग पहाड़ी क्षेत्रों में भी जाने को तैयार है और वहां के होटल को बुक कर लिया गया है। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर अपनी तैयारी को भी पूरा करने में लगे हुए हैं। नए साल की पहली किरण के दीदार के लिए लोगों ने पहाड़ी क्षेत्र में जाने की तैयारी की है। तो कुछ लोगों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नए साल का जश्न मानने और पुराने की विदाई करने का मन बना लिया है। इसके लिए लोगों ने करीब 10 दिन पहले से ही टाइगर रिजर्व की हटों को एडवांस में बुक कर लिया था। सुविधानुसार ऑर्डर भी जारी कर दिए थे। इसके अलावा वीआईपी लोगों ने भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व गेस्ट हाउस को बुक कर ली है। यह लोग मंगलवार से यहां पर जाना शुरू कर देंगे। नए साल का जश्न मनाने के बाद तक ठहरेंगे। ऐसे में वन विभाग के लोग भी उनके स्वागत के लिए अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इधर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की नैसर्गिक नजारे का लुत्फ उठाने के लिए लोग नए साल पर ही वहां घूमने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि पहली जनवरी को मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में भी सैलानियों की खासी भीड़ रहेगी। इसको लेकर भी वन विभाग ने अपनी तैयारी की है। टाइगर रिजर्व में घूमने के साथ ही काफी संख्या में लोगों ने नैनीताल और अन्य पहाड़ी स्थान पर नए साल का जश्न मनाने का मन बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।