ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतहर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए आवास: सीडीओ

हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए आवास: सीडीओ

ब्लाक सभागार में सीडीओ दिनेश कुमार सिंह सचिवों के कामकाज की समीक्षा करते हुए सभी को स्वच्छता योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीडीओ फोकस उनगांवों में अधिक था जहां स्वच्छ भारत मिशन...

हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए आवास: सीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 16 Sep 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक सभागार में सीडीओ दिनेश कुमार सिंह सचिवों के कामकाज की समीक्षा करते हुए सभी को स्वच्छता योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीडीओ फोकस उनगांवों में अधिक था जहां स्वच्छ भारत मिशन की ओर से शौचालय बनने हैं। ऐसे गांवों में दी गई धनराशि से अब तक बने शौचालयों के प्रगति की जानकारी भी ली गई। सीडीओ ने कहा कि शौचालयों के निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी और हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। साथ ही शौचालय लाभार्थियों की वास्तविक बनाकर डिमांड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में समीक्षा करते हुए सीडीओ ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से छूटने न पाए। अगर अभी भी कोई ऐसा व्यक्ति छूट रहा हो तो जांच कर उसे योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मनरेगा योजना से गांवों में शोकफिट बनबाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ सतीश पाण्डेय, एडीओ पंचायत अजय देवल, रोहितेश जैसवार, सुरेन्द्र चौधरी, रजत सक्सेना, विजय तिवारी, तौलेराम गंगवार, लालबहादुर, अतुल कुमार, ओमप्रकाश, एपीओ शुभम सक्सेना मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें