आखिर ध्रुव कॉलोनी को बचाने के लिए जागे अब बाढ़ खंड के जिम्मेदार
Pilibhit News - जब कटान के कारण गांव खतरे में आ गया, तो प्रशासन ने सक्रियता दिखाई। एसडीएम ने निरीक्षण किया और फौरी तौर पर कटान रोकने के लिए उपाय शुरू किए, लेकिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है। कई घर कट गए हैं और...

जब कटान करते हुए नदी गांव से महज दस मीटर के दायरें पर रह गई तो प्रशासन की भी नींद खुल गई। इसके बाद बाढ खंड के जिम्मेदार भी तब सक्रिय हुए जब गत दिवस एसडीएम ने गांव जाकर उनके साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद मंगलवार से बाढ खंड ने फौरी तौर पर पेड की टहनियां डालकर कटान रोकने के लिए काम की शुरुआत कर दी है। इससे भले ही प्रशासन काम होने का दावा करें लेकिन ग्रामीणों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया बरगदिया के मोहल्ला ध्रुव कॉलोनी में शारदा बीते कई दिनों से तबाही मचा रही थी।
फसलों सहित जमीन का सफाया करने के बाद गांव को निशाने पर ले लिया था। गांव के कई घर भी बाढ और कटान में कट गए थे। इससे ग्रामीणों की धडकने भी बढी चल रही थी। ग्रामीणों ने बचने के लिए अपना घर खुद तोडकर ढक्का चांट जाने की तैयारी करनी शुरु कर दी थी। इसके बाद भी प्रशासन और बाढ खंड के जिम्मेदार मान धारण किए हुए थे। रविवार को जब हिंदुस्तान की टीम गांव पहुंची और पडताल कर ग्रामीणों के दर्द को बयां किया तो सोमवार को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह बाढ खंड के अधिकारियों को लेकर मौके पर गए थे। गांव का भ्रमण कर स्थित को जाना था। इसके बाद मंगलवार से बाढ खंड के अधिकारियों ने गांव को शारदा से बचाने के लिए काम की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को पेड की टहनियों को डालकर और अन्य कार्यों को कराकर कटान रोकने का काम शुरु किया गया है। बाढ खंड के लोग इस काम से अपने उच्चाधिकारियों की वाह वाही तो लूट रहे लेकिन ग्रामीणों का इससे भला नहीं हो पा रहा। ग्रामीण कटान के भय से अपने घरों को पहले ही तोड चुके है। ग्रामीणों का कहना है कि यही काम पहले हुआ होता तो शायद खुद अपने हाथों से आशियना न तोडना पड़ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




