ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबिजली कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर किया कार्य बहिष्कार

बिजली कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर किया कार्य बहिष्कार

होली पर्व पर भी मानदेय न मिलने से आक्रोशित बिजली संबिदा कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार कर दिया। भुगतान न मिलने तक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।...

बिजली कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर किया कार्य बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 05 Mar 2018 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

होली पर्व पर भी मानदेय न मिलने से आक्रोशित बिजली संबिदा कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार कर दिया। भुगतान न मिलने तक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। उपकेंद्र माधोटांडा में तैनात संबिदा बिजली कर्मचारी सोमवार को एसडीओ कार्यालय पर एकत्र हुए।

कर्मियों ने हाथों में स्लोगन लिखी हुए तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है उन्हें पिछले पांच माह से मानदेय नहीं दिया गया है। होली पर्व पर भी मानदेय न मिलने से उनको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि लाइनों का ब्रेक डाउन आदि कोई समस्या आती है तो इसके वह जिम्मेदार नहीं होंगे। मानदेय न मिलने तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में श्रीकृष्ण, जंगबहादुर, अजयपाल, रामसिंह, अनिल कुमार, धीरेन्द्र, लालजीत, सुंदरलाल, रामकृष्ण, राजेश, पन्नालाल, प्रेम कुमार, संजीव, कुलदीप, अनुपम, कुंवरसेन आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें