साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Pilibhit News - नगर के स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में शहीदी सप्ताह के तहत एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को साहिबजादों की शहादत और सिख धर्म के इतिहास की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य लखबीर सिंह...

नगर के स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में शहीदी सप्ताह के तहत धार्मिक कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्रों व संगत को शहीदी सप्ताह, साहिबजादो की शहादत और सिख धर्म के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साहिबजादो की शहादत को नमन किया गया। प्रधानाचार्य लखबीर सिंह के नेतृत्व में श्री सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन हुआ। पाठ के समापन पर ग्रंथि अमरीक सिंह जी ने प्रवचन देते हुए सिख इतिहास और गुरु परिवार के बलिदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने चार साहिबजादों की शहादत से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की गाथा सुनाई। बताया कि किस प्रकार दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार और स्वयं का बलिदान दिया। धार्मिक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लखबीर सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर कुलजीत कौर, कोऑर्डिनेटर नवनीत दीक्षित, पवनदीप कौर, सिमरनजीत कौर, हरदीप सिंह, अमित भारती, शरद सिंह, आशीष शर्मा, हरदीप कौर, कार्तिक जददार, हरजीत कौर, अरजिंदर कौर, निरवैर सिंह, महेंद्र दीक्षित, राजेंद्र सक्सेना, युवराज सिंह सहित स्कूल का समस्त स्टाफ, छात्र व संगत मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।