गांव के विकास व रोजगार के लिए समितियों से मांगे प्रस्ताव
Pilibhit News - पीटीआर की सात झाल पर ईको विकास समितियों की हुई बैठक गांव के विकास व रोजगार के लिए समितियों से मांगे प्रस्ताव गांव के विकास व रोजगार के लिए समितियों से

पूरनपुर/कलीनगर। इको विकास कार्यक्रम की कार्य योजना निर्माण के लिए कलीनगर क्षेत्र के सप्त सरोवर (सात झाल) पर इको विकास समितियों की बैठक हुई। इसमें इको विकास कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही गांव के विकास व रोजगार के संबंध में प्रस्ताव मांगे गए। बैठक का आयोजन पीटीआर प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह की अध्यक्षता में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा किया गया। इसमें पीटीआर से सटे गांव नौजल्हा नकटहा, महाराजपुर, पुराना तालुके महाराजपुर, सेल्हा, टांडा छत्रपति, मुस्तफाबाद और चौड़ाखेड़ा की इको विकास समितियां के अध्यक्ष व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्रो में लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए, उनको रोजगार मुहैया कराने एवं गांव के सतत् विकास के लिए ईडीसी के माध्यम से कार्य करता है। इसी के तहत पीटीआर की सभी ईडीसी को आर्थिक सहायता दिया जाना प्रस्तावित है। ईडीसी के द्वारा नौकायन संचालन, जिप्सी संचालन, होमस्टे, टेंट एवं सिलाई कार्य, शैक्षिक भ्रमण, जंगल के पास के क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य योजनाएं हैं। प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा के बाद पीटीआर की ओर से सभी समिति को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बैठक में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हल्दी की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर भी चर्चा की गई और समितियों से प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ नरेश कुमार, बराही के वन क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव सहित वन विभाग के कर्मचारियों अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।