ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया का किया गया छिड़काव
Pilibhit News - पीलीभीत में गन्ना विकास परिषद द्वारा ड्रोन तकनीक से राकेश बाबू गंगवार के खेत में नैनो यूरिया और कीटनाशक का स्प्रे किया गया। इस तकनीक से कम समय में अधिक क्षेत्र में छिड़काव संभव है, जिससे किसानों को...

पीलीभीत। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के ग्राम बालपुर पट्टी के कृषक राकेश बाबू गंगवार के खेत मे नैनो यूरिया व कीटनाशक का ड्रोन तकनीक से स्प्रे कराया गया। ड्रोन के उपयोग से कम समय में अधिक क्षेत्र में खाद, कीटनाशक या दवाओं का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। इससे किसानों को ना सिर्फ लागत में कमी आती है। बल्कि समय और श्रम की भी बचत होती है। कीटनाशक या खादों का छिडकाव सामान्य विधि की तुलना में ड्रोन से तेजी से होता है। इस तकनीक से पोषक तत्वों, कीटनाशकों का सीधे फसलों की पत्तियों पर छिड़काव किया जाता है।
इस मौके पर सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक सुरेंद्र पाल गंगवार, शीलेन्द्र कुमार, इफको प्रतिनिधि महेंद्र कुमार, किसान उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




