Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDrone Technology Revolutionizes Agriculture Efficient Spraying of Nano Urea and Pesticides

ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया का किया गया छिड़काव

Pilibhit News - पीलीभीत में गन्ना विकास परिषद द्वारा ड्रोन तकनीक से राकेश बाबू गंगवार के खेत में नैनो यूरिया और कीटनाशक का स्प्रे किया गया। इस तकनीक से कम समय में अधिक क्षेत्र में छिड़काव संभव है, जिससे किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 4 Aug 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया का किया गया छिड़काव

पीलीभीत। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के ग्राम बालपुर पट्टी के कृषक राकेश बाबू गंगवार के खेत मे नैनो यूरिया व कीटनाशक का ड्रोन तकनीक से स्प्रे कराया गया। ड्रोन के उपयोग से कम समय में अधिक क्षेत्र में खाद, कीटनाशक या दवाओं का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। इससे किसानों को ना सिर्फ लागत में कमी आती है। बल्कि समय और श्रम की भी बचत होती है। कीटनाशक या खादों का छिडकाव सामान्य विधि की तुलना में ड्रोन से तेजी से होता है। इस तकनीक से पोषक तत्वों, कीटनाशकों का सीधे फसलों की पत्तियों पर छिड़काव किया जाता है।

इस मौके पर सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक सुरेंद्र पाल गंगवार, शीलेन्द्र कुमार, इफको प्रतिनिधि महेंद्र कुमार, किसान उपस्थित रहे।