शराब के नशे में धुत यात्री बस के ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ड्राइवर और बस को कब्जे में ले लिया है।
ट्रांस क्षेत्र के टाटरगंज-पूरनपुर रूट की यात्री बस के ड्राइवर राज कुमार उर्फ राजू ने रात करीब दस बजे सिद्घनगर गुरुद्वारे के समीप नशे में धुत होकर बस को मोड़ने लगा। इस दौरान शास्त्रीनगर के पूर्व प्रधान वशिष्ठ मौर्या खजुरियां की ओर से ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे थे। बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर की लाइट और छाता टूट गया। इतना ही नहीं बम्फर भी दब गया।
घटना के बाद पूर्व प्रधान ने विरोध किया तो बस ड्राइवर नशे में अभद्रता करने लगा। प्रधान की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को लेकर थाना पुलिस ने पहुंचकर आरोपी ड्राइवर राजू और बस को कब्जे में ले ली है। इंस्पेक्टर नरेश कश्यप ने बताया है यात्री बस लियाकत खां उर्फ भूरे की है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।