पीलीभीत। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व जिले के जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. राजीव कुमार शर्मा को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए भारत श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वापस आने पर उनको स्टॉफ के लोगों ने बधाई दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद विजय गोयल, डायरेक्टर जनरल सीमा सुरक्षा बल पीयूष मिश्र, इनकम टैक्स कमिश्नर अनिता वर्मा और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी दिल्ली के कार्यकारी अधिकारी डॉ सुभाष चौधरी, अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉडीसी प्रजापति मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।