दहेज न देने पर विवाहिता से मारपीट,रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम गोपालनगर निवासी निधि पुत्री हरप्रसाद ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह 13 मार्च 2024

पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम गोपालनगर की निधि पुत्री हरप्रसाद ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उसका विवाह 13 मार्च 2024 को नंदराम पुत्र ठाकुरदास के ग्राम चौड़ेरा थाना नबावगंज जिला बरेली के साथ हुआ था। शादी के बाद से उसके पति नंदराम,ससुर ठाकुरदास, सास पुष्पा देवी, नंद देवकी और ललिता, मौसिया ससुर जमुना प्रसाद ने उससे दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करते थे। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। 22 मई को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया।
अमरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।