सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां निवासी डॉक्टर सफिया पत्नी तस्लीम हसन खान डॉक्टर बिलाल हसन खा ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि दरगाह द्वारा चलाए जा रहे धर्मस्थान जमा ए अनवर पब्लिक स्कूल की वह प्रधानाचार्या है। 21 फरवरी 2025 मोहल्ला भूरे खां में स्थित एक धार्मिक स्थल पर इमाम बुरहान रज़ा खां ने अपनी तकरीर में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। उनके पति के खिलाफ भी अपशब्द कहे हैं। धर्म के नाम पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। टिप्पणी के दौरान इमाम के बड़े भाई ने वीडियो बनाने से मना किया,हालांकि किसी ने चुपके से वीडियो बना ली है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उक्त लोग उसके परिवार के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर सकते हैं। इस पूरे मामले में सरफराज खा घूंघट शादी हॉल की भूमिका संदिग्ध है। साक्ष्य के रूप में पीड़िता के पास वीडियो मौजूद है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।