डीएम ने निर्माणाधीन हरसिंहपुर गौशाला की परखी गुणवत्ता
डीएम संजय कुमार सिंह ने पूरनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरसिंहपुर में निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी...
डीएम संजय कुमार सिंह ने पूरनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरसिंहपुर में निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन गौशाला में प्रयोग की जा रही सामग्री का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता में गोवंश हैं। ऐसे में गौशाला का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापरक हो। समस्त सामग्री मानक के अनुरूप प्रयोग की जाए। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस मौके पर एसडीएम पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।