ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसरकारी अस्पतालों में प्रसव का प्रतिशत कम होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

सरकारी अस्पतालों में प्रसव का प्रतिशत कम होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी विभागों के अधिकाकारी बैठक में मौजूद रहे। पंचायतीराज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही मिलने पर डीएम...

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी विभागों के अधिकाकारी बैठक में मौजूद रहे। पंचायतीराज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही मिलने पर डीएम...
1/ 2डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी विभागों के अधिकाकारी बैठक में मौजूद रहे। पंचायतीराज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही मिलने पर डीएम...
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी विभागों के अधिकाकारी बैठक में मौजूद रहे। पंचायतीराज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही मिलने पर डीएम...
2/ 2डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी विभागों के अधिकाकारी बैठक में मौजूद रहे। पंचायतीराज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही मिलने पर डीएम...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 28 May 2019 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी विभागों के अधिकाकारी बैठक में मौजूद रहे। पंचायतीराज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही मिलने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यों की स्थिति जानी। सरकारी अस्पतालों में प्रसव का प्रतिशत कम होने और टीकाकरण शतप्रतिशत ज्यादा न होने पर डीएम ने सीएमओ की फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। इसके साथ ही डीएम ने एम्बुलेंस 102 और 108 की इमरजेंसी सेवाओं में की गई कार्यवाही की समीक्षा की।

इसके

साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किए गए कार्यों और संचालित 199 उप केन्द्रों के माध्यम से प्रसव को बढाने के सख्त निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्माणाधीन पीएससी ईटंगांव और भिखारीपुर में शेष कार्य को तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के बाद डीएम ने डीपीआरओ प्रमोद कुमार यादव की क्लास ली। उन्होंने पंचायतीराज विभाग की ओर से कार्यों व वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना का प्रिया सॉफ्ट पर अपलोड की स्थिति ठीक न पर डीएम ने डीपीआरओ की फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर यह कार्य पूरा कराए जाए। इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शेष कार्यों को 15 जून तक पूरा कराने के निर्देश दिए।

वेतन रोकने के आदेश

समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग की ओर से सड़कों की गड्ढा मुक्ति कार्यो में लापरवाही व बैठक में गैर हाजिर होने पर एक्सईएन का वेतन रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही साथ बैठक में जल निगम की ओर से संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अमरिया में लम्बित पेयजल योजना को चालू करने के लिए लम्बित होने के कारणों का निस्तारण कराते हुए तत्काल कार्यवाही करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।

इनकी भी देखी स्थिति

समीक्षा बैठक में डीएम ने शहरी अमृत योजना, खाद्य सुरक्षा, सरकारी गेहूॅ क्रय, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें की सरकार की ओर से संचालित योजना में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में डीडीओ योगेन्द्र पाठक, सीएमओ डा. सीमा अग्रवाल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, डीएफओ आदर्श कुमार आदि जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें