ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतड्रमंड कालेज में गंदगी मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार

ड्रमंड कालेज में गंदगी मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार

स में फैली गंदगी के साफ-सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। सफाई के बाद फोटो समेत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। जिला मुख्यालय के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज...

ड्रमंड कालेज में गंदगी मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 15 May 2022 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत, संवाददाता। डीएम पुलकित खरे ने ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया, जिसमें कैंपस में गंदगी पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई गई। कैंपस में फैली गंदगी के साफ-सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। सफाई के बाद फोटो समेत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। जिला मुख्यालय के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या काफी कम है, जिससे कालेज में पढ़ाई के साथ ही साफ-सफाई का काम प्रभावित हो रहा है। स्टाफ न होने की वजह से साफ-सफाई लड़खड़ाई चल रही है। डीएम पुलकित खरे ने सुबह ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के निरीक्षण के दौरान कैंपस में गंदगी पाई, जिस पर प्रभारी प्रधानाचार्य की कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंपस की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराकर फोटोयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उनके जाते ही मजदूरों को लगाकर कैंपस की साफ-सफाई कराने का काम शुरू कर दिया गया। कूड़ा करकट को इकट्ठा कर निर्धारित स्थान पर निस्तारित किया गया। इंडिया हैंडपंप के आसपास सफाई कराई गई।

--

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें