आउटसोर्सिंग से 31 कर्मचारियों के मिलने के बाद अब जिला अस्पताल में काम नियमित और सरलतम रूप से अमल में आएगा। यही नहीं हाल ही में जिला अस्पताल में हुई नियुक्ति प्रक्रिया के कर्मचारी भी कोविड अस्पताल को मिलेंगे। इससे जिला अस्पताल में कार्य प्रक्रिया काफी बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।
सात सितंबर को हुए साक्षात्कार के बाद अभी परिणाम आना है। उसका आवेदन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में मिले नए स्टाफ में आठ कम्प्यूटर आपरेटर, स्पीपर छह, वार्ड व्याय 11 और वार्ड आया को प्रशिक्षण के बाद एलवन या फिर एलटू भेजा जाएगा। प्रशिक्षण के लिए सभी को अलग अलग पीएचसी और सीएचसी भेजा गया है। आउटसोर्सिंग से हुई भर्ती को लेकर साक्षात्कार दे चुके लोग भी जल्द परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं। डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि आउटसोर्सिंग से उनके यहां 31 लोगों का स्टाफ आया है। सात सिंतबर को हुए साक्षात्कार की पत्रावली जिला प्रशासन के पास भेज दी गई थी। इस पर चयन शेष है।