Distribution of Smartphones and Tablets at Pushp Institute under Swami Vivekananda Youth Power Scheme स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिल उठे होनहार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDistribution of Smartphones and Tablets at Pushp Institute under Swami Vivekananda Youth Power Scheme

स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिल उठे होनहार

Pilibhit News - पुष्प इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति योजना के तहत स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गंगाप्रसाद वर्मा ने छात्रों को उपकरण वितरित किए। महाविद्यालय के निदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिल उठे होनहार

पुष्प इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति टैबलेट एवं स्मार्टफोन योजनान्तर्गत स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बिलगवां गंगाप्रसाद वर्मा, महाविद्यालय के निदेशक अनुज भटनागर व डॉ.एसपीएस संधू उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि गंगाप्रसाद ने महाविद्यालय की बीएड, बीबीए, बीएससी (गृहविज्ञान) के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व एमएससी गृह विज्ञान की छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। महाविद्यालय के निदेशक ने कहा कि तकनीक का सही इस्तेमाल कामयाबी दिलाता है। अन्त में महाविद्यालय के निदेशक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन अरीना खान ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार, प्राचार्य डॉ. मो. सलीम, गृहविज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. विनीता, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. ओम महेश, बीबीए विभागाधक्ष हरेन्द्र सिंह सहित समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।