Dispute Over Field Boundary Leads to Violent Clash Between Two Parties गरीबपुर बिल्हा में मेड़ के विवाद में चले लाठी-डंडे, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDispute Over Field Boundary Leads to Violent Clash Between Two Parties

गरीबपुर बिल्हा में मेड़ के विवाद में चले लाठी-डंडे

Pilibhit News - दोनों पक्षों की तरफ से घुंघचाई पुलिस को दी गई तहरीर गरीबपुर बिल्हा में मेड़ के में चले लाठी-डंडेगरीबपुर बिल्हा में मेड़ के में चले लाठी-डंडेगरीबपुर बिल्

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 26 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
गरीबपुर बिल्हा में मेड़ के विवाद में चले लाठी-डंडे

खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने के साथ मारपीट को गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के तीन लोगों को लाठी-डंडे से पीट दिया। हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गरीबपुर बिल्हा की शांति देवी ने पुलिस को बताया कि उनके खेत की मेड़ पर गांव के ही रमाकांत ने यूकेलिप्टस के पेड़ लगा दिए। बुधवार को वह मेड़ दिखाने के लिए ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को खेत पर ले गईं। आरोप है कि मौके पर पहुंचे रमाकांत के परिजनों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। प्रधान ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया। आरोप है कि इसके बाद उन लोगों ने घर में घुसकर दोबारा गाली-गलौज की । विरोध करने पर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। बचाने आए उनके बेटे हरिओम व पुत्रवधू लक्ष्मी को भी पीट दिया और धमकी देते हुए चले गए। वहीं रमाकांत ने भी शांति देवी के परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद व मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।