ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतहजारा :::: शारदा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

हजारा :::: शारदा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य...

शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य...
1/ 3शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य...
शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य...
2/ 3शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य...
शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य...
3/ 3शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 24 Nov 2018 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

शारदा नदी के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया।

भंडारे के भी आयोजन किए गए। इस मौके पर तीन थानों की भारी पुलिस बल और तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया।थाना क्षेत्र के शारदा नदी पर धनाराघाट, अशोकनगर राणा प्रताप नगर, राहुलनगर और नहरोसा में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का मेला लगा। इस अवसर पर कई जिलों के श्रद्धालुओं के हुजूम ने पहुंच कर डूबकी लगाई। इसके बाद पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया। मनौतियां पूरी होने पर सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी। बच्चों के मुंडन कराए। नवविवाहिता के जोड़ों ने भी पहुंच कर भाग लिया। राणा प्रताप नगर में प्रभु नाथ मिश्रा और अन्य घाटों पर समाजसेवी द्वारा भंडारे के आयोजन कराए गए। मेला में भारतीय श्रद्धालुओं के अलावा नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने धनाराघाट पर पहुंच कर स्नान ध्यान किया। भानपुरी खजुरिया शिव मंदिर कमेटी द्वारा शारदा नदी के धनाराघाट के तट पर रात्रि में पंडाल लगाकर जागरण किया गया।

प्रशासन ने मेले का संभाला मोर्चा: कार्तिक पूर्णिमा के धनारा घाट मेला में पूरनपुर तहसीलदार आशुतोष कुमार, अशोक नगर में राजस्व निरीक्षक रामचंद्र, लेखपाल विजय कुमार के अलावा थाना हजारा, सेहरामऊ उत्तरी, पूरनपुर कोतवाली की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रही। इतना ही नहीं सभी घाटों पर गोताखोर भी तैनात किए गए।

खराब रास्ते में फंस गए वाहन: श्रद्धालुओं को धनाराघाट तक जाने के लिए रास्ता खराब होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई वाहन खराब मार्ग के चलते फंस गए। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते पेन्टून पुल का निर्माण नहीं हुआ है। नौका से ही लोगों को आवागमन करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें