झुंड से बिछड़ कर पानी पीने धनाराघाट पर पहुंचे बारहसिंगा पर कुत्तों ने हमला कर दिया। साइकिल से पहुंचे वाचर ने मामले की जानकारी अफसरों को दी। घंटों बाद संपूर्णानगर क्षेत्र के वनकर्मियों के न पहुंचने पर उसकी तड़प कर मौत हो गई। वन्यजीव का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। जंगल में झुंड के साथ निकल कर बारहसिंगा भटक कर धनाराघाट के शारदा नदी में पानी बहुत पीने पहुंच गया। तभी उसपर कुत्तों के झुंड ने वन्यजीव पर हमला कर दिया। इससे वह वहीं गिर गया। तब कुत्ते उसे बुरी तरह नोंचने लगे। पेंटून पुल पर तैनात बबलू मांझी ने भाग कर पानी में घुस घायल बारहसिंगा को बचाया। सूचना के डेढ़ घंटे तक कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में चंदिया हजारा निवासी वाचर रविन साइकिल से पहुंचे। इलाज के अभाव में चीतल की जान चली गई। अगर पुल पर तैनात बबलू मांझी नहीं होते तो कुत्ते बारहसिंगा को नोंचकर खा जाते। बारहसिंगा की मौत के बाद वनरक्षक ने शव कब्जे में लेकर अधिकारियों को सूचित किया। तीन दिन पहले भी कलीनगर के रमनगरा के निकट डैम में चीतल का शव मिला था। संपूर्णानगर रेंजर अनिल कुमार ने बताया शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।