ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतश्रद्धालुओं ने हर हर गंगे बोल कर गोमती व शारदा नदी में लगाई डुबकी

श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे बोल कर गोमती व शारदा नदी में लगाई डुबकी

बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर, त्रेतानाथ, गोमती उदगम व धनाराघाट तट पर उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे बोल कर गोमती व शारदा नदी में लगाई डुबकीश्रद्धालुओं...

श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे बोल कर गोमती व शारदा नदी में लगाई डुबकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 22 Jan 2023 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मौनी अमावस्या पर गोमती और शारदा नदी के तटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। तटों पर स्नान कर लोगों ने दानपुण्य किया। मंदिरों पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। इस दौरान धार्मिक स्थलों पर भंडारे हुए जिनमें लोगों ने प्रसाद छका। बाबा इकोत्तरनाथ, गोमती उद्गम स्थल और धनाराघाट शारदा तट पर मेला लगा। महिलाओं और बच्चों ने मेले में लगी दुकानों पर खरीददारी की। मेले में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस मौजूद रही।

मौनी अमावस्या पर तड़के से ही लोगों का धनाराघाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रभात बेला में मौन धारण कर बिना किसी के बोले ही लोगों ने घरों के अलावा गोमती और शारदा के तटों पर स्नान किया। सिरसा के जंगल में स्थित बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इससे भक्तों को लाइन में लगकर मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया। धनाराघाट के शारदा तट पर श्रद्धालुओं का तट पर सैलाव देखा गया। इससे तट पूरी तरह आस्था से सराबोर दिखा। माधोटांडा में स्थित गोमती उद्गम स्थल पर भी मेला लगा। लोगों ने तड़के ही स्थल पर पहुंचकर स्नानकर दान किया। कुर्रेया के पास स्थित प्राचीन त्रेतानाथ मंदिर पर भी लोगों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों और नदी के तटों पर लोगों ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पर्व को लेकर लोगों में खासा उल्लास रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें