Delayed Construction of Bridges on Assam Highway and Hardoi Canal Local Residents Frustrated उदासीनता तो कहीं अवरोध बन रहे बड़े प्रोजेक्ट में बाधा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDelayed Construction of Bridges on Assam Highway and Hardoi Canal Local Residents Frustrated

उदासीनता तो कहीं अवरोध बन रहे बड़े प्रोजेक्ट में बाधा

Pilibhit News - असम हाईवे पर फ्लाईओवर और हरदोई ब्रांच नहर पर नए पुल के निर्माण में देरी से लोग परेशान हैं। प्रशासन की उदासीनता और कई अड़चनों के चलते दोनों प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हो सके हैं। फ्लाईओवर का काम 2022...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 23 Dec 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on
उदासीनता तो कहीं अवरोध बन रहे बड़े प्रोजेक्ट में बाधा

असम हाईवे पर फ्लाईओवर और सकरिया के पास बड़ी नहर पुल पर नए पुल की मंजूरी के बाद लोगों को काफी आस बंधी हुई थी। दोनों बड़े प्रोजक्ट पर जब काम शुरु किया गया तो कहीं न कहीं पेंच फंसता चला गया। इससे तय समय पर काम ही शुरू नहीं हो सका था। प्रशासन और अन्य जिम्मेदारों की उदासीनता अब लोगों को झेलनी पड़ रही। इसके चलते तय समय में दोनों का काम दो साल में भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में लोग जहां जाम से जूझते है तो असम चौराहे पर खतरे में रहते है। वर्ष 2022 में असम हाईवे पर फ्लाईओवर का काम शुरू किया गया था। शुरुआती दौर में इस काम में चौराहे पर अतिक्रमण का पेंच फंस गया था तो बीच में मंदिर आने से काम आगे नहीं बढ़ सका था। दोनों मामले करीब छह माह तक हल नहीं हो सके थे। इसके बाद जब अतिक्रमण और मंदिर का मामला हल हुआ तो बिजली विभाग का पेंच फंस गया। करीब 100 पोल को शिफ्ट करने के लिए महीनों लग गए थे। पोल हटने के बाद काम ने तेजी तो पकड़ी लेकिन तय समय पर ओवर ब्रिज नहीं बन सका। ऐसा ही हाल हरदोई ब्रांच नहर पर नए पुल के निर्माण में भी रहा। यहां पर काम के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी का मामला फंसा रहा। यह छह माह तक ऐसा ही रहा। एनओसी मिलने के बाद पुल का खाका तैयार हुआ तो अब सर्विस रोड में जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा हैं। ऐसे में काम वहां भी पूरा नहीं हो पा रहा। इन समस्याओं को लेकर जिम्मेदार भी खास ध्यान नहीं दे रहे है। इसके चलते तय समय पर दोनों प्रोजक्ट पूरे नहीं हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।