ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतउपाधि व रालुसा कॉलेज में नए सत्र के प्रवेश शुरू

उपाधि व रालुसा कॉलेज में नए सत्र के प्रवेश शुरू

डिग्री कॉलेजों में नए सत्र के लिए ऑन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को मेरिट के आधार पर प्रवेश भी शुरू हो गए। पहले दिन उपाधि व राम लुभाई साहनी महिला डिग्री कॉलेज में चंद...

डिग्री कॉलेजों में नए सत्र के लिए ऑन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को मेरिट के आधार पर प्रवेश भी शुरू हो गए। पहले दिन उपाधि व राम लुभाई साहनी महिला डिग्री कॉलेज में चंद...
1/ 2डिग्री कॉलेजों में नए सत्र के लिए ऑन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को मेरिट के आधार पर प्रवेश भी शुरू हो गए। पहले दिन उपाधि व राम लुभाई साहनी महिला डिग्री कॉलेज में चंद...
डिग्री कॉलेजों में नए सत्र के लिए ऑन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को मेरिट के आधार पर प्रवेश भी शुरू हो गए। पहले दिन उपाधि व राम लुभाई साहनी महिला डिग्री कॉलेज में चंद...
2/ 2डिग्री कॉलेजों में नए सत्र के लिए ऑन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को मेरिट के आधार पर प्रवेश भी शुरू हो गए। पहले दिन उपाधि व राम लुभाई साहनी महिला डिग्री कॉलेज में चंद...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 02 Jul 2019 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

डिग्री कॉलेजों में नए सत्र के लिए ऑन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को मेरिट के आधार पर प्रवेश भी शुरू हो गए। पहले दिन उपाधि व राम लुभाई साहनी महिला डिग्री कॉलेज में चंद छात्र-छात्राएं ही प्रवेश के लिए पहुंचे। प्रवेश से पहले विश्विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर भेजा जाने वाला ओटीपी भी प्रवेश बाधा बना।

प्रवेश के लिए उपाधि कॉलेज और रामलुभाई कॉलेज ने अपने यहां की मेरिट जारी कर दी थी। उपाधि कॉलेज में पहली मेरिट के प्रवेश जहां पांच जुलाई तक होने हैं, वहीं रामलुभाई साहनी कॉलेज में पहली मेरिट के प्रवेश चार जुलाई तक होने हैं। दोनों कॉलेजों में सोमवार से प्रवेश शुरू हो गए। उपाधि कॉलेज में बीए और बीएससी में प्रवेश के लिए काउंटर खोले गए। यहां पहले दिन कुछ छात्र-छात्राओं ने ही अपने आवेदन जमा किए। इसके बाद यह छात्र प्रवेश के लिए विश्विद्यालय के ओटीपी का इंतजार करते रहे पर इनके मोबाइल पर इसका मेसेज नहीं आया। ओटीप आने पर ही इन छात्रों की फीस जमा होगी औ तभी इनका प्रवेश फाइनल माना जाएगा। इसी तरह रामलुभाई कॉलेज में भी सोमवार को प्रवेश के लिए कुछ ही छात्राएं पहुंची। यहां कॉलेज समय तक बीकाम में चार, बीएससी पीसीएम में छह और बीएससी जेडबीसी में आठ प्रवेश हुए। प्रवेश के लिए मंगलवार से छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें