ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबाइकों की सीधी भिड़ंत में एक की मौके पर मौत

बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक की मौके पर मौत

ईद की नमाज पढ़ने के बाद भाई के साथ बाइक से गांव गोरा जा रहे युवक को सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक दूर जा गिरी और उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद...

बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक की मौके पर मौत
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 27 Jun 2017 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

ईद की नमाज पढ़ने के बाद भाई के साथ बाइक से गांव गोरा जा रहे युवक को सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक दूर जा गिरी और उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरी बाइक पर सवार लोग वाहन छोड़कर भाग गए। हादसे की सूचना पर डायल सौ की पुलिस ने जान होने की आशंका पर युवक को सीएचसी में दिखाया। डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया और परिजन सीएचसी आ गए।खुटार क्षेत्र के गांव रुझाखुर्द के रहने वाले लियाकत के बेटे इमरान अली सोमवार की सुबह ईद की नमाज पढ़ने के बाद अपने छोटे भाई गुफरान के साथ बाइक से गांव गोरा आ रहे थे। जब दोनों गढ़वाखेड़ा में गांव जाने वाले रास्ते पर मुड़े तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार दोनों भाई दूर जाकर गिरे। इसके साथ ही दूसरी बाइक भी पलट गई। यह देखकर दूसरी बाइक पर सवार लोग मौका पाते ही भाग निकले। हादसे की सूचना पर डायल सौ की गाड़ी भी पहुंच गई और इमरान में जान होने की आशंका जताते हुए उसे सीएचसी में लाकर भर्ती करा दिया। सीएचसी में डाक्टर अभिवन पांडेय ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर जब भाई गुफरान ने घर पर दी तो कोहराम मच गया और परिवार के लोग सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ईद की खुशियां हुई काफूर पूरनपुर। सुबह ईद को लेकर लियाकत के घर में खुशी का माहौल था और इमरान भी नए कपड़े पहनकर छोटे भाई के साथ ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए आया था। नमाज के बाद इमरान ने छोटे भाई से कहा कि गांव गोरा चलते हैं। इतना कहकर छोटे ने घर पर बताया तो बड़े भाई ने कहीं जाने से मना कर दिया। भाई के कहने के बाद भी दोनों नहीं माने और चले गए। भाई का कहना है कि यदि बात मान लेता तो मौत न होती। घटना से ईद की खुशियां मातम में बदल गईं और परिजनों का रोरोकर बुरा हाल बना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें