ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकेंद्रों पर डीसीओ समेत अन्य अधिकारियों ने की छापामारी

केंद्रों पर डीसीओ समेत अन्य अधिकारियों ने की छापामारी

जिलेभर के गन्ना क्रय केंद्रों पर ईआरपी मशीन से तौल लिपिकों की लगाई गई ड्यूटी का गन्ना विभाग के अधिकारियों ने औचक छापेमारी कर सत्यापन किया।...

केंद्रों पर डीसीओ समेत अन्य अधिकारियों ने की छापामारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 22 Jan 2023 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

जिलेभर के गन्ना क्रय केंद्रों पर ईआरपी मशीन से तौल लिपिकों की लगाई गई ड्यूटी का गन्ना विभाग के अधिकारियों ने औचक छापेमारी कर सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान तौल लिपिक ड्यूटी करते हुए पाए गए। गन्ना अधिकारियों ने तौल लिपिकों को निर्देश दिए।

एलएच चीनी मिल पीलीभीत, दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर, दि किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर, बजाज हिन्दुस्थान लिमिटेड बरखेड़ा संचालित हो रहे हैं। चीनी मिल क्षेत्रों में स्थापित गन्ना क्रय केंद्रों पर लाटरी सिस्टम से तौल लिपिकों की तैनाती की जाती है। एक स्थान के बाद दूसरी बार तैनाती नहीं होती है। पिछले दिनों ईआरपी मशीन से तौल लिपिकों की तैनाती की गई। डीसीओ जितेंद्र कुमार मिश्र ने गजरौला और मैनाकोट क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां पर तौल लिपिक काम करते हुए पाए गए। एससीडीआई रामभद्र द्विवेदी ने एलएच चीनी मिल गेट केंद्र का निरीक्षण किया। बरखेड़ा में एससीडीआई मनोज साहू, बीसलपुर के सचिव आरपी कुशवाहा और एससीडीआई धर्मेंद्र प्रसाद दुबे ने मकसूदापुर और निगोही चीनी मिल क्षेत्र में निरीक्षण कर सत्यापन किया। पूरनपुर में एससीडीआई संजय श्रीवास्तव, पीलीभीत समिति के सचिव प्रदीप अग्निहोत्री ने नवाबगंज में चेकिंग की। मझोला की एससीडीआई विजयलक्ष्मी ने क्षेत्र के क्रय केंद्रों पर तौल लिपिकों समेत कई चीजों का भौतिक सत्यापन किया। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली। जल्द ही दुबारा चेकिंग कराई जाएगी।

-

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें