ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतडांस में रुद्रपुर और नैनीताल के डांसरों ने मारी बाजी

डांस में रुद्रपुर और नैनीताल के डांसरों ने मारी बाजी

दो दिवसीय डांस कंपटीशन में जिले सहित उत्तराखंड के डांसरों ने प्रतिभाग किया। रुद्रपुर और नैनीताल के युवकों की प्रतिभाएं देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। अच्छा प्रदर्शन करने वाले डांसरों को नगद धनराशि देकर...

डांस में रुद्रपुर और नैनीताल के डांसरों ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 23 Oct 2019 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

दो दिवसीय डांस कंपटीशन में जिले सहित उत्तराखंड के डांसरों ने प्रतिभाग किया। रुद्रपुर और नैनीताल के युवकों की प्रतिभाएं देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। अच्छा प्रदर्शन करने वाले डांसरों को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। कंपटीशन देखने कस्बे सहित आसपास गांव से सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान मेले में काफी भीड़ देखी गई।

कलीनगर में चल रहे रामलीला मेले में दो दिवसीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पीलीभीत, बरेली, रुद्रपुर, नैनीताल, लालकुआं, हल्द्वानी, सितारगंज सहित कई जगह से आए 20 डांसरों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा आधा दर्जन ग्रुप डांस के कलाकार भी शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ लोक जनशक्ति पार्टी की मंडल अध्यक्ष महारानी पाल ने फीता काटकर किया। सोमवार को फाइनल में 12 डांसर और 6 ग्रुप डांसरों के बीच कंपटीशन हुआ। ग्रुप डांस में नैनीताल के डीआरएक्स ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 71 सौ का नगद इनाम प्राप्त किया। इसके अलावा सिंगल डांस प्रतियोगिता में रुद्रपुर के बिट्टू चौहान ने प्रथम स्थान पाया। उन्हें 61 सौ का पुरस्कार मिला। लालकुआं के शांतनु शाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 4 हजार और हल्द्वानी के गनेश ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 3 हजार रुपये का नगद इनाम पाया। निर्णायक मंडल में विशाल कोहली और सोनम कश्यप शामिल रही। कंपटीशन देखने सैकड़ों लोगों की भीड मौजूद रही।़ कंपटीशन के आगे मेले में लगे अन्य खेल तमाशे फीके पड़ गए। इस मौके पर मेला अध्यक्ष कैलाश पासवान, महारानी पाल, नरेशपाल, नसीम खां, प्रेम प्रकाश, त्यागी जीत पासवान, चैन बाबू भार्गव, अरशद सिद्दीकी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें