छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभा का प्रदर्शन
Pilibhit News - श्री चौतन्या टेक्नो स्कूल में किसान दिवस के अवसर पर 'किसान मेला' का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम अजीत...

श्री चौतन्या टेक्नो स्कूल में किसान दिवस के उपलक्ष्य एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किसान मेला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने कई कार्यक्रम पेश किए। प्रतियोगिताएं कराई गई जिनमें छात्रों ने हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, को-ऑर्डिनेटर साइंस क्लब पीलीभीत लक्ष्मीकांत शर्मा, चौतन्या ग्रुप के जोनल डीन सरणा तेजा, प्रशासनिक अधिकारी आनंद, प्रधानाचार्या संगीता भारद्वाज एवं विद्यालय डीन गुरप्रीत सतसंगी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। लुसीदा हैंडराइटिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, फार्मूला बेस्ड टेस्ट, मिड टीम एग्जाम एवं स्पोर्ट्स के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों ने किसानों के स्थिति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक गीत, नाटक आदि कार्यक्रम पेश किए। संचालन कृतिका गुरुरानी, हरिन्द्र कौर ने किया। सभी अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।