बिलसंडा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ओढ़ाझार में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने अभिभावकों को विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के प्रतिदिन विद्यालय आने से होने लाभ बताएं। ग्रामप्रधान नेमचंद गंगवार ने छात्रों को प्रतिदिन निर्धारित ड्रेस में स्कूल भेजने की अपील की। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आदेश कुमार शुक्ला प्रधानाध्यापक हरस्वरूप तथा अनेक अभिभावक तथा छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।