बिजली घर से सीएससी संचालक का सामान गायब
विद्युत बिल जमा करने के लिए डिवीजन पर लगे सीएससी का सामान फेंक दिया गया। संचालक ने कार्यालय में तैनात कर्मचारियों पर आरोप लगाया है। सूचना मिलने के...

विद्युत बिल जमा करने के लिए डिवीजन पर लगे सीएससी का सामान फेंक दिया गया। संचालक ने कार्यालय में तैनात कर्मचारियों पर आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
पूरनपुर के रहने बाले सोमप्रकाश गंगवार दिसंबर 2019 से नगर के बिजली घर में सीएससी के माध्यम से विद्युत बिल जमा करते हैं। उनके लिए एक कमरा भी अलाट किया गया है। आरोप है कमरे की चाबी उनके अलावा कार्यालय में तैनात अन्य कर्मचारियों पर भी हैं। रविवार को उन्हें बिजली घर से फोन आया कि कुछ लोगों ने सीएससी से सामान बाहर फेंक दिया है। यह काम वहां तैनात कर्मचारियों द्वारा किया गया। आरोपी वहां रखी 35 हजार की नगदी, एक लैपटॉप, 5200 के सिक्के सहित अन्य सामान ले गए। इसके अलावा दो चेक बुक भी ले जाने का आरोप लगाया गया। सोमपाल ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। उन्होंने बताया 12 नवंबर सुबह उन्हें फोन पर जमकर धमकाया गया था। इसकी शिकायत एक्सईएन से भी की थी। कोतवाल अशोक पाल ने बताया बिजली घर मामले में तहरीर मिली है। मौके पर पहुंचकर जांच भी की है।
