Cracks on National Highway 30 Raise Accident Concerns in Jahangabad बारिश बाढ़ में खराब हुआ हाईवे, दे रहा हादसों का इशारा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCracks on National Highway 30 Raise Accident Concerns in Jahangabad

बारिश बाढ़ में खराब हुआ हाईवे, दे रहा हादसों का इशारा

Pilibhit News - जहानाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी के सामने बनी पुलिया पर सड़क में दरारें आने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। पहले भी इसी मार्ग पर सड़क धंसने की घटना हुई थी। ओवरलोड वाहनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 8 Sep 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
बारिश बाढ़ में खराब हुआ हाईवे, दे रहा हादसों का इशारा

जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बरेली से हरिद्वार पर स्थित पुलिस चौकी ललौरी खेड़ा के सामने बनी पुलिया पर सड़क के मध्यम में दरार आने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। गत सप्ताह इसी मार्ग पर बालपुर के सामने फ्लाईओवर पर सड़क धंस जाने से आवागमन प्रभावित हुआ था। हालांकि बाद में उसे ठीक किया गया। पर अब इसी मार्ग पर ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी के सामने नहर की पुलिया पर सड़क में दरारें आने के कारण दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। बरेली हरिद्वार तथा पीलीभीत और पूरनपुर के लिए भी भारी और छोटे वाहन इसी हाईवे से निकलते हैं।

सड़क के धंस जाने से अप्रिय घटना की आशंका है। हालांकि बता दें कि ओवरलोड वाहनों के चलते पूरी सड़क ही गड्ढा युक्त गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर किनारे-किनारे झाड़ियां भी दुर्घटना को दावत दे रही हैं। विगत वर्ष आई बाढ़ से इस राजमार्ग के किनारे कई स्थानों पर खराब हो गए हैं। एक सप्ताह पूर्व बिसेन के पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।