गाय की भाला मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को शांत किया। गोपीठाधीश्वर ने बरखेड़ा पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर पट्टी में एक गाय को शरारती तत्वों ने भाले से प्रहार कर हत्या कर दी। गाय एक खेत मे ंपड़ी मिली। इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो वह एकत्र हो गए। सूचना पर बरखेड़ा पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर गाय का पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में ग्राम दौलतपुर पट्टी निवासी सत्यप्रकाश पांडेय ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर मिलने पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में श्री श्री 108 श्री गौ पीठाधीश्वर के पदाधिकारियों ने इंस्पेक्टर बरखेड़ा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही गाय का वध करने वाले के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।