Counseling Workshop for Parents of Disabled Children in Puranpur दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान देने को किया प्रेरित, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCounseling Workshop for Parents of Disabled Children in Puranpur

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान देने को किया प्रेरित

Pilibhit News - बीआरसी पूरनपुर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए एक काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें स्कूल भेजने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान देने को किया प्रेरित

बीआरसी पूरनपुर में बीते दिवस समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के पैरेंट्स की काउंसलिंग कार्यशाला हुई। इसमें दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर चर्चा की गई। अभिभावकों को रोजाना अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने अभिभावकों को बतायाकि शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराकर प्रत्येक को जरूरत के अनुसार सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने अभिभावकों से विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजने, विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराने के लिए प्रेरित किया। ताकि बच्चों की प्रतिभाएं निखरकर बाहर आएं। काउंसलिंग में 52 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। स्पेशल एजूकेटर राजेंद्र सिंह, रामगोपाल पांडेय, विजय गुप्ता, अवनीश तोमर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।