जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल पर रुपए लेने का आरोप
देहात क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा के लईक अहमद ने बताया कि एक लेखपाल ने जमीन का पट्टा दिलाने का लालच देकर 12.50 लाख रुपये लिए। एक साल बीतने पर भी पट्टा नहीं मिला। शिकायत पर 9 लाख रुपये वापस किए, लेकिन...
देहात क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा निवासी लईक अहमद ने बताया अप्रैल 2023 में क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल ने जमीन का पट्टा दिलाने का लालच दिया था। झांसे में लेकर उससे 12.50 लाख ले लिए। एक साल बीत जाने के बावजूद पट्टा नहीं हुआ। कई बार रुपए मांगने पर लेखपाल टालमटोल करता रहा। एसडीएम से शिकायत पर उसने 9 लाख रुपए वापस किए थे। 3.50 लाख रुपये 15 दिन में देने का वादा किया। तीन माह बीत जाने के बाद बकाया रुपए मांगने पर लेखपाल ने देने से साफ इंकार कर दिया। दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगा है। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।