Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतCorruption Exposed Clerk Promises Land Lease Scams Local Resident of 12 5 Lakhs

जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल पर रुपए लेने का आरोप

देहात क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा के लईक अहमद ने बताया कि एक लेखपाल ने जमीन का पट्टा दिलाने का लालच देकर 12.50 लाख रुपये लिए। एक साल बीतने पर भी पट्टा नहीं मिला। शिकायत पर 9 लाख रुपये वापस किए, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Sep 2024 06:49 PM
share Share

देहात क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा निवासी लईक अहमद ने बताया अप्रैल 2023 में क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल ने जमीन का पट्टा दिलाने का लालच दिया था। झांसे में लेकर उससे 12.50 लाख ले लिए। एक साल बीत जाने के बावजूद पट्टा नहीं हुआ। कई बार रुपए मांगने पर लेखपाल टालमटोल करता रहा। एसडीएम से शिकायत पर उसने 9 लाख रुपए वापस किए थे। 3.50 लाख रुपये 15 दिन में देने का वादा किया। तीन माह बीत जाने के बाद बकाया रुपए मांगने पर लेखपाल ने देने से साफ इंकार कर दिया। दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया पट्टा दिलाने के नाम पर लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगा है। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें