Controversial Dance Performance at Janmashtami Fair in Diyoriyah Goes Viral धार्मिक मेले में लगे ठुमके, वीडियो वायरल , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsControversial Dance Performance at Janmashtami Fair in Diyoriyah Goes Viral

धार्मिक मेले में लगे ठुमके, वीडियो वायरल

Pilibhit News - दियोरिया कला में जन्माष्टमी मेले के दौरान बार बालाओं ने फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पहले किन्नरों का डांस बताया, लेकिन डांस के फिर से शुरू होते...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 25 Aug 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
धार्मिक मेले में लगे ठुमके, वीडियो वायरल

दियोरिया कला। क्षेत्र में जन्माष्टमी मेले में बीती रात बात तेज आवाज में फिल्मी गीतों पर बार बालाओं ने ठुमके लगाए। बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हांलाकि जानकारी पर पहुंची पुलिस ने यहां किन्नरों का डांस बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोहना पिपरैया में इस समय तीन दिवसीय जन्माष्टमी मेला चल रहा है। यह 22 अगस्त शुक्रवार को शुरू हुआ था और रविवार 24 अगस्त को संपन्न होगा। बताया जा रहा है कि यहां मिलीभगत से मेले में रात के समय बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया। बार बालाओं के ठुमके लगाते हुए वीडियो किसी ने चोरी छिपे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो सोशल मीडिया और एक्स पर आने के बाद दियोरिया पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। उच्चाधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद दियोरिया थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह मेले में पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच कर वापस लौट आए। बताया गया है कि इसकी जानकारी पहले ही मिल जाने के कारण बालाओं का डांस रोक दिया गया। पुलिस के वापस लौटने के बाद दोबारा डांस शुरू हो गया। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि दियोहना पिपरैया जन्माष्टमी मेले में बार बालाओं के डांस की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो वहां किन्नर डांस कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।