प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चेकर करने का कार्य पूरा
Pilibhit News - पीलीभीत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का चेकर समय से पहले पूरा हो गया है। 720 ग्राम पंचायतों में सर्वे 15 मई तक किया गया था। अब ब्लाक स्तर के अधिकारी वेरीफायर करेंगे। 1,27,000 आवासों के नाम...

पीलीभीत। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का चेकर करने का काम तय समय से पहले पूरा कर लिया गया है। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब शासन से तिथि आने के बाद आवासों के वेरीफायर करने का काम किया जाएगा, जिसमें ब्लाक स्तर के अधिकारी लगाए जाएंगे। जनपद की 720 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे 15 मई तक किया गया। उसके बाद 16 मई से लेकर 31 अगस्त तक आवास चेकर होने थे। इससे पहले ही जनपद ने चेकर का काम पूरा कर लिया है। तृतीय चरण में शासन से तिथि आने के बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारी वेरीफायर करने का काम करेंगे।
इसके लिए उन्हें आवासों का डाटा दिया जाएगा, जो घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। आवास के एक लाख 27000 नाम सामने आए हैं। इसमें से 86500 डाटा चेकर के पास पाया गया। अब ब्लाक लेवल वेरीफायर को एआई डाटा उपलब्ध कराएगा। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चेकर का काम पूरा कर लिया गया है। अब आवासों को वेरीफाई किया जाना है। इसके लिए शासन से तारीख मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




