ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतप्रदेश सह संगठन मंत्री से मुलाकात कर दी पूरी रिपोर्ट

प्रदेश सह संगठन मंत्री से मुलाकात कर दी पूरी रिपोर्ट

जिलाध्यक्ष ने बरखेड़ा के नवनिर्वाचित विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद से मुलाकात कर जिले में पार्टी के प्रदर्शन संबंधी रिपोर्ट...

प्रदेश सह संगठन मंत्री से मुलाकात कर दी पूरी रिपोर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 14 Mar 2022 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बरखेड़ा के नवनिर्वाचित विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद से मुलाकात कर जिले में पार्टी के प्रदर्शन संबंधी रिपोर्ट दी। शिष्टाचार भेंट में बरखेड़ा विधायक ने पार्टी संगठन द्वारा जताए गए भरोसे के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।

जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने लखनऊ में प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर से मुलाकात कर वर्ष 2017 के पार्टी के प्रदर्शन के दोहराने के बाबत पूरी रिपोर्ट दी। कहा कि वरिष्ठ जनों के निर्देशन में तराई में फिर से चारों सीटों पर कमल खिला है। बरखेड़ा विधायक ने भी पुष्पगुच्छ देकर आभार जताया। उपरांत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी जिलाध्यक्ष व बरखेड़ा विधायक ने मुलाकात की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े