Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतCommissioner Soumya Aggarwal Reviews Voter List and Rice Procurement Transparency

पारदार्शिता और क्र नीति के मानकों अनुरूप कराई जाए धान खरीद : सौम्या

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक में राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचक नामावलियों की स्थिति पर चर्चा की। धान खरीद में पारदर्शिता पर जोर दिया गया। सीएम डैशबोर्ड पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 8 Nov 2024 12:46 AM
share Share

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने विस निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। रोल प्रेक्षक के तौर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने गांधी सभागार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता एक जनवरी 2025 के संबंध में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमारसंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया व एसडीएम के साथ बैठक में पुनरीक्षण के विस्तृत कार्यक्रम पर विमर्श किया। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बीएलओ के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। राजनैतिक दलों को आलेख्य फोटो युक्त मतदाता सूची की एक- एक हार्ड कापी व बिना फोटो वाली मतदाता सूची की साफ्ट कापी एवं बीएलओ की सूची प्राप्त करा दी गई है। बीएलए (बूथ लेवल ऐजेन्ट) की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। बीएलओ एक बार में 10 फार्म एवं सम्पूर्ण पुनरीक्षण अवधि में अधिकतम 30 फार्म प्राप्त किये जायेंगे। आलेख्य निर्वाचक नामावली 29 अक्टूबर को प्रकाशित कर दी गई है। पुनरीक्षण में प्राप्त फार्म-6,7 एवं 8 का समय से नियमानुसार निस्तारण को कहा गया। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने 127-पीलीभीत विधान सभा में 14 मतदेय स्थलों में संशोधन किये के लिए 17 सितंबर को प्रार्थना पत्र दिया था पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ। एसडीएम अमरिया ने बताया कि उक्त प्रार्थना पत्र उनके द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के निस्तारण से मात्र एक दिवस पूर्व ही दिया गया। जाँच की गई तो पाया गया कि उक्त मतदेय स्थल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के मानक के अनुसार सही हैं। मतदान क्षेत्र की दूरी मतदेय स्थलों से दो किमी के अंतर्गत है। नौ,दस, 23, 24 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथियां हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पारदर्शिता से हो धान खरीद

गांधी सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने धान खरीद वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद की दैनिक प्रगति की समीक्षा बैठक में कहा कि पारदर्शिता से खरीद की जाए। कमिश्नर ने धान की दैनिक खरीद की प्राप्त सीएमआर की स्थिति की नियमिति रिपोर्ट डीएफएमओ को देने को कहा। कमिश्नर ने कहा कि किसानों के पंजीकरण का सत्यापन कर उनके धान की नियमानुसार धान खरीद की जाए। अंत में डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि पारदर्शिता से खरीद की जा रही है। सीडीओ कुमुदेंद्र कलाकर सिंह, डीएफएमओ समेत अधिकारी मौजू रहे।

विभागों की ग्रेडिंग खराब होने पर जताई नाराजगी

मंडलायुक्त ने सीएम डैशबोर्ड की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागों की ग्रेडिंग का विवरण देखा गया। योजनाओं के क्रियान्वयन और परिणाम देने में ग्रेड वन रहने के निर्देश दिए। साथ ही जिन योजनाओं में ग्रेड डी मिला उस पर नाखुशी जाहिर की गई। सीएम डैशबोर्ड स्थिति में सुधार के निर्देश दिए। ताकि रैंक अच्छी हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें