ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसीएमओ ने जताया खेद, लाइसेंस निलंबन का आदेश निरस्त

सीएमओ ने जताया खेद, लाइसेंस निलंबन का आदेश निरस्त

डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस 24 घंटे बाद ही बहाल कर दिया गया। आईएमए ने सीएमओ के दो आदेशों को लेकर शुक्रवार को सीएमओ से मिलकर नाराजगी जताई...

सीएमओ ने जताया खेद, लाइसेंस निलंबन का आदेश निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 28 Sep 2019 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस 24 घंटे बाद ही बहाल कर दिया गया। आईएमए ने सीएमओ के दो आदेशों को लेकर शुक्रवार को सीएमओ से मिलकर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद सीएमओ ने खेद प्रकट करते हुए आदेश वापस ले लिया है। अब डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड दोबारा हो सकेंगे। इसके बाद चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल डीएम वैभव श्रीवास्तव से भी मिला।

एक माह पहले शहर के ओजस्वी डायग्नोस्टिक सेंटर पर गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को लेकर एक युवक ने शिकायत की थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर सीएमओ ने एक माह पूर्व टेक्नीकल फॉल्ट बताते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया था। इसके 20 दिन बाद गुरुवार को रहस्यमय ढंग से डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस एक माह के लिए निलंबित करने का आदेश सीएमओ के द्वारा जारी किया गया। इसकी भनक लगते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. तरुण सेठी के नेतृत्व में शहर के सारे चिकित्सक शुक्रवार दोपहर तीन बजे सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल से मिले। उन्होंने 20 दिन में ही आदेश बदल देने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ से सवाल जबाव किए। लगभग आधे घंटे तक हुए हंगामे के बाद सीएमओ ने खेद प्रकट कर लाइसेंस निलंबन के आदेश को वापस ले लिया। इसके बाद चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम वैभव श्रीवास्तव से भी मिलकर अपनी पूरी बात बताई।इस मौके पर सचिव डीके गंगवार, वरिष्ठ चिकित्सक महेश चंद्रा, आरएच गोखले, ज्ञान प्रकाश, एके सिंह, जेएमलाल अरोरा, पीडी सिंह, एमके पांडेय, डॉ. हरीश चंद्र सचान, केएन तिवारी, पीयूष अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, उपेंद्र नाथ मिश्रा, सतीश गंगवार, जेडी गंगवार, शैलेंद्र गंगवार, नीरज गुप्ता, आयुष अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, भरत सेठी, विद्या गोखले, सौरभ अग्रवाल, प्रांजल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, विपिन साहनी, दीपक अग्रवरल, रोहित सिंह, एपी शर्मा, पूनम गंगवार, रश्मि चौधरी, दीपा सिंह आदि चिकित्सक शामिल थे।इंसेटआदेश लेकर ही हटे चिकित्सकसीएमओ से मिलने के बाद भी चिकित्सक काफी देर तक सीएमओ कार्यालय में ही डटे रहे। चिकित्सकों का कहना था कि जब तक उन्हें आदेश नहीं मिल जाता, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे। हालांकि देर शाम तक आदेश नहीं मिल सका था लेकिन सीएमओ ने लाइसेंस बहाल कर देने का आश्वासन दिया।वर्जनआदेश दोनों मेरे ही थे। दूसरे आदेश को जनहित ध्यान में रखते हुए निरस्त कर दिया गया है। पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।डॉ. सीमा अग्रवाल, सीएमओवर्जनचिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडन ने सीएमओ और डीएम से मुलाकात कर अपनी पूरी बात बताई। दोनों अफसरों से सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत हुई है। अफसरों ने न्याय का भरोसा दिलाया है। डॉ. तरुण सेठी, आईएमए अध्यक्ष

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें