Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCity Singers Club Shines at Virat Rotary Sharad Mela with Talented Performers
उदीयमान गायकों ने प्रस्तुत किये गीत
Pilibhit News - ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में विराट रोटरी शरद मेला के दौरान सिटी सिंगर्स क्लब के कैम्प में कई बच्चों ने अपने गायन का प्रदर्शन किया। उदीयमान गायक शितिज सक्सेना सहित अन्य गायकों को तालियों से सराहा गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 30 Dec 2024 12:15 AM

ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में विराट रोटरी शरद मेला में लगे सिटी सिंगर्स क्लब के कैम्प में गायकों की गीत गाने के लिए भीड़ उमड़ी रही। शहर के उदीयमान गायक शितिज सक्सेना समेत कई बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गीत प्रस्तुत किये। लोगों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. एसके मित्रा ने देवेंद्र कन्हैया समेत कई गायकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तान्या राणा, लालकरन, डॉ. अमित कुमार, वर्षा सक्सेना, संघमित्रा, अनिता चौधरी, आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।